three reasons why india lost their second test against new zealand

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान भारत को 113 रनों से हराकर कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भारत के 12 सालों से घर सीरीज जीतने के सिलसिले को तोड़ते हुए ऐसा कारनामा करने वाली तीसरी टीम बन गई है। हालांकि सीरीज में भारत की हार की कई वजहें रही। हालांकि इस आर्टिकल में हम भारत की हार के तीन मुख्य कारणों पर नजर डालने वाले हैं। 

पुणे टेस्ट में भारत की हार की 3 मुख्य वजह 

टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

ineffective performance by batters kohli

सीरीज के दोनों मुकाबलों में भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। पहले टेस्ट में 46 रनों पर ऑलआउट होने के बाद दूसरे टेस्ट में भी भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत शुभमन गिल भी दूसरे टेस्ट में बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे।

रोहित शर्मा दोनों पारियों में केवल आठ रन ही बना सके और विराट कोहली ने 18 रन जोड़े।  हालांकि यशस्वी जायसवाल इकलौते भारतीय बल्लेबाज रहे जिन्होंने पहले पारी में 30 रनों का योगदान देने के बाद दूसरी पारी में भी 77 रनों का योगदान देकर भारत की उम्मीदों को कुछ हद तक जिंदा रखा था।