रोहित शर्मा की डिफेंसिव कप्तानी

defensive captaincy by rohit sharma

दूसरे टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए। जिनमें स्पिनर गेंदबाजी के समय फिल्डिंग को खोलना सबसे अहम रहा। जिसके चलते कीवी बल्लेबाज आसानी से सिंगल रन निकाले में कामयाब रहे । इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर सहित कई क्रिकेट फैंस ने उनकी जमकर आलोचना कि। गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कहा, "अगर स्पिनर गेंदबाजों के सामने फिल्डर लॉन्ग-ऑन और लॉन्ग-ऑफ जैसे जगहों पर लेते हैं तो इसे डिफेंसिव कप्तानी कहेंगे। रोहित शर्मा एक डिफेंसिव कप्तान है।"