2. गेंदबाज शुरुआती विकेट लेने में नाकाम रहे

2024 bengaluru by 8 wickets

केवल 46 रन पर आउट होने के बाद भारत के गेंदबाज शुरुआती ओवरों में न्यूजीलैंड को झटके देने में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट खोए भारत के स्कोर को पार कर लिया। इस दौरान रचिन रवींद्र के शतक और डेवोन कॉनवे की 91 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को पहली पारी में 356 रनों की भारी बढ़त दिलाने में कामयाबी हासिल की।