भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 1988 के बाद से भारतीय धरती पर अपना पहला टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया, पांचवें दिन 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबानों को आठ विकेट से हराया।
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों के 46 रन पर समेटने के बाद, न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 356 रनों की भारी बढ़त हासिल की। हालांकि दूसरी पारी में सरफराज खान और ऋषभ पंत ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए भारत को 462 रन बोर्ड पर लगाने में अहम योगदान दिया। जिसे पांचवें दिन कीवी टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। वहीं कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इस आर्टिकल में हमने भारतीय खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर रेटिंग दी है।
बेंगलुरु टेस्ट में हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों की रेटिंग
केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज-4
के एल राहुल ने दोनों पारियों में कीवी तेज गेंदबाज विल ओ 'रूर्के की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों आउट हो गए। वहीं रविचंद्रन अश्विन इस टेस्ट मुकाबले में काफी प्रभावहीन नजर आए। पहली पारी में लगभग छह प्रति ओवर के हिसाब से रन देने के बाद दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने इनको आखिर में कुछ ओवर दिए। जहां भी अश्विन विकेट चटकाने में नाकाम रहे।
इसके साथ ही इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी नई गेंद या पुरानी गेंद से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके। सिराज को 25 ओवरों में महज 1 विकेट मिला।