
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव करते हुए स्टार स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया है। हालांकि उनको दूसरे टेस्ट से पहले अचानक टीम में शामिल किए जाने को लेकर भारत के सहायक कोच ने बड़ा अपडेट दिया है।
वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किए जाने पर सहायक कोच का बड़ा खुलासा
तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु में हार के कुछ समय बाद, चार साल में पहली बार वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया। जिसे कई लोगों ने हताशा का कार्य करार दिया। लेकिन भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोशेटे उनके चयन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
2021 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने के बाद सुंदर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के गाबा में अर्धशतक जड़कर भारत को मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया। इस सीरीज में सुंदर ने छह विकेट लेने के साथ-साथ तीन अर्धशतकों के साथ 265 रनों का योगदान भी दिया। हालांकि इसके बावजूद सुंदर अगले चार साल भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।
हालांकि पुणे से पहले टीम में अचानक शामिल किए जाने पर बात करते हुए भारत के सहायक कोच टेन डोशेटे ने स्पष्ट किया कि सुंदर को शामिल करना कोई पैनिक करने वाला नहीं था। हम स्क्वॉड में एक ऐसे गेंदबाजी विकल्प चाह रहे थे जो गेंद को कीवी के बाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर ले जाएगा।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में पांच से छह बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद है। उन्ही को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
क्या स्पिनरों के लिए मददगार होगी पुणे की पिच?
मीडिया रिपोर्टों ने संकेत दिया कि महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम दूसरे टेस्ट के लिए कम उछाल वाली काली मिट्टी की पिच बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसका मतलब है कि यह स्पिनरों की मदद कर सकता है। शायद यही कारण है कि भारत ने अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों के साथ सुंदर को भी एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प के रुप में टीम में शामिल किया है।