भारत ने जारी चार मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में 11 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। सेंचुरियन में खेले गए उस मुकाबले में भारत की ओर तिलक वर्मा ने शतकीय पारी खेलकर 219 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाने में अहम योगदान दिया। जिसके बदले मेजबान टीम 208 रन ही बना सकी। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला जोहान्सबर्ग में 15 नवंबर को खेला जाएगा।
खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारत जहां सीरीज अपने नाम करने की मंशा से उतरेगा। वहीं मेजबान टीम जीत दर्ज करते हुए सीरीज ड्रॉ करने की मंशा से मैदान पर उतरेगी। इस मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।
चौथे टी-20 मैच के लिए यह होगी भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ओपनर बल्लेबाज: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा
लगातार दो मुकाबलों में टी-20 जड़कर इतिहास रचने वाले संजू सैमसन मेजबान टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में बुरी तरह विफल रहे। और बिना खाता खोले डक पर मार्को यानसन का शिकार बने। वहीं अभिषेक शर्मा 25 गेंदों में 50 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर भारत को बढिया शुरुआत दिलाई।