
Picture Credit: X
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 7 जुलाई को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेला जा रहा है। सीरीज के इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान गिल के इस फैसले को पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ दिया है।
अभिषेक शर्मा ने दूसरे मुकाबले में खेली शतकीय पारी
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 2 रनों पर गिल का विकेट गिरने के बाद दूसरे छोर पर मौजूद अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों पर 100 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर भारत को विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाने की नीव रखी। अभिषेक शर्मा ने इस शतकीय पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े। अभिषेक ने पहले 50 रन 33 गेंदों में बनाए और अगले 50 महज 13 गेंदों में जड़कर इतिहास रच दिया।
मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत ने 17 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए है। ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह क्रमश: 52 और 17 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है। बता दें कि भारत को कल यानी 6 जुलाई को खेले गए पहले मुकाबले में 13 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।