match report

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से सालमी बल्लेबाज प्रतीका रावल ने 89 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच जीताने में अहम योगदान दिया। 

स्मृति-प्रतीका की शानदार पारियों के दम पर भारत ने जीता मैच 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड महिला टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बोर्ड पर लगाए। उनकी ओर से कप्तान गैबी लुईस ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 92 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि लुईस शतक लगाने से चूक गई। लुईस के अलावा लेह पॉल ने 73 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 59 रनों की पारी खेली। उसकी मदद से आयरलैंड ने 238 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचे में कामयाब रही। भारत की ओर से प्रिया मिश्रा ने 9 ओवरों के अपने स्पेल में दो विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा दिप्ती शर्मा, सयाली सतघरे और तितास साधू के हिस्से 1-1 विकेट आए। 

जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बढ़िया रही। टीम ने महज 9.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बोर्ड पर लगाए। हालांकि स्मृति मंधाना 29 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरे छोर पर मौजूद प्रतीका रावल ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 89 रनों की अहम पारी खेलकर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। उनके अलावा तेजल हसब्निस ने 53 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।