
इसी साल अप्रैल महीने में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान पहली बार क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे के साथ खेलते नजर आएंगे। एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला 14 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए एक व्यक्ति की वाइफ ने इस मुकाबलें को लेकर बीसीसीआई और सरकार की जमकर आलोचना की है।
बीसीसीआई पर भड़की पहलगाम हमले की पीडित
इस साल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपने पति को गंवाने वाली पीडिता ऐशान्या द्विवेदी ने एशिया कप 2025 में आगामी भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर बीसीसीआई की कड़ी आलोचना की। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने सभी से इस मुकाबले का बहिष्कार करने का आग्रह किया।
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा "इस मैच के बाद, पाकिस्तान के पास एक बार फिर पैसा होगा। वह एक बार फिर उठ खड़ा होगा और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह हुए उसके अड्डे फिर से बनेंगे। यह उन 26 परिवारों (पहलगाम पीड़ितों) पर पाकिस्तान की ओर से सबसे बड़ा तमाचा होगा... पाकिस्तान का बहिष्कार करना और उनके खिलाफ मैच न खेलना हमारे लोगों के बस की बात नहीं है। अगर हम ऐसा कर रहे होते, तो बीसीसीआई भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए राजी ही नहीं होता... अगर हम बदलाव लाना चाहते, तो हमें यह फैसला लेना चाहिए था कि अगर हमें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना ही है, तो हम एशिया कप और विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगे... बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेटर आज देश के बारे में नहीं सोच पा रहे हैं। मुझे उनसे (पीड़ितों को) श्रद्धांजलि की उम्मीद नहीं है..."
बता दें कि इससे पहले भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी है।