why are india and england players wearing green armbands in third odi in ahmedabad

Picture Credit: X

मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी 12 फरवरी को खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने लागातार तीसरी बार हॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टॉस के दौरान दोनों कप्तान ग्रीन आर्मबैंड पहने नजर आए है। इस आर्टिकल में हम उसके पीछे की वजह जानते हैं। 

तीसरे वनडे में दोनों टीमों ने इस वजह से पहने ग्रीन आर्मबैंड 

दरअसल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 फरवरी को खेले जा रहे वनडे मुकाबले में दोनों टीमें 'डोनेट ऑर्गन, सेव लाइफ' मुहिम के तहत  की अंग दान पहल का हिस्सा बनी! अपने अंगों को दान करने और बदलाव लाने का संकल्प लेते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान ग्रीन आर्मबैंड पहने नजर आए।

गौरतलब है कि इस मुहिम के तहत बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को भी इससे का वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। 

इंग्लिश टीम में एक और भारतीय टीम में तीन बदलाव

इंग्लिश टीम में एक बदलाव हुआ है। जेमी ऑवर्टन की जगह टॉम बैंटन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं भारतीय टीम ने रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया है। वहीं वरुण चक्रवर्ती चोट के चलते बाहर हो गए हैं। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह की टीम में वापसी हुई है।

तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमें: 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर ), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान ), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद।