haris rauf approached by emotional pakistan fan who pleads for revenge against india at any cost

25 सितंबर को एशिया कप 2025 का सबसे अहम मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों के लिए करो या मरो मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाकर पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद एक पाकिस्तानी फैन ने हारिस रऊफ से भारत के खिलाफ मैच जीताने की मांग की। उस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

पाकिस्तानी फैन ने हारिस रऊफ से की अनोखी मांग 

41 बरसों के एशिया कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान 28 सितंबर को पहली बार फाइनल में एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएंगे। उस खिताबी मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश के खिलाफ मामूली स्कोर का बचाव करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की थी। 

25 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के बाद स्टेडियम में मौजूद एक पाकिस्तानी फैन ने हारिस रऊफ से एक अनोखी मांग की। दरअसल बांग्लादेश पर जीत के बाद हारिस रऊफ बाउंड्री के करीब मौजूद फैंस से मिलने गए। इसी बीच उन्होंने फैन से हाथ मिलाया।

एक फैन ने हारिस रऊफ का हाथ पकड़ लिया और गिड़गिड़ाने लगे। इस दौरान उन्होंने फाइनल में टीम इंडिया को हराने के लिए मिन्नतें की और उनकी आवाज में दर्द छलक रहा था। हारिस रऊफ ने इसी बीच कोई क्लियर जवाब नहीं दिया लेकिन सिर हिलाते हुए नजर आए।इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ फाइनल से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

भारत ने दो बार दी है पाकिस्तान को मात 

जारी एशिया कप में भारतीय टीम पहले ही ग्रुप स्टेज और सुपर- 4 राउंड में दो बार पाकिस्तान टीम को धूल चटा चुकी है। ऐसे में 28 सितंबर को भारत की नजर पाकिस्तान तो इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में तीसरा बार हराकर नौवां खिताब अपने नाम करने पर होगा।