
Picture Credit: X/@WCL
29 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जहां 31 जुलाई का उनका मुकाबला एजबेस्टन में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होने वाला है। हालांकि इंडिया चैंपियंस ने इससे इनकार कर दिया है।
WCL सेमीफाइनल में नहीं होगा भारत-पाक मुकाबला
20 जुलाई को खेले जाने वाले लीग स्टेज मुकाबले के रद्द होने के बाद भारत और पाकिस्तान की टक्कर सेमीफाइनल मुकाबले में होने वाली है। दोनों टीमों के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में 31 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का सेमीफाइनल मुकाबला खेले जाने वाला है।
हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला भी एक बार फिर रद्द होने वाला है। सभी भारतीय खिलाड़ियों ने WCL मैनेजमेंट को लिखित और हस्ताक्षरित पत्र देने की तैयारी कर ली है। जिसके बाद इंडिया चैंपियंस का सफर WCL में खत्म हो जाएगा।
टॉप स्पॉन्सर ने लिया था नाम वापस
वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑफ लीजेंड्स के मुख्य स्पॉन्सरों में से एक ईजीमाईट्रिप के सह-संस्थापक ने 30 जुलाई की सुबह सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से बतौर स्पॉन्सर नाम वापस ले लिया था।
उन्होंने अपने ट्वीट करते हुए लिखा "हम टीम इंडिया की सराहना करते हैं, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए, आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। हालाँकि, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफ़ाइनल कोई साधारण मैच नहीं है, आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते।
ईजीमाईट्रिप हम भारत के साथ खड़े हैं। हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाने का प्रयास करता हो। भारत के लोगों ने अपनी बात रखी है और हम उनकी बात सुन रहे हैं। ईजीमाईट्रिप WCL में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से जुड़ा नहीं होगा। कुछ चीज़ें खेल से बड़ी होती हैं।देश पहले, व्यापार बाद में।