india pakistan sportstiger

Picture Credit: X

इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने लीग स्टेज में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया है। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से 31 जुलाई को एजबेस्टन में खेले जाने वाला है। हालांकि यह हाईवोल्टेज मुकाबला एक बार फिर अनिश्चितता के घेरे में है। दरअसल इस मुकाबले से पहले भारतीय स्पॉन्सर ईजीमाईट्रिप ने स्पॉन्सरशिप से अपना नाम वापस ले लिया है। 

भारत-पाक सेमीफाइनल से पहले स्पॉन्सर ने लिया नाम वापस 

WCL 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को खेले जाने वाला लीग स्टेज मुकाबला पहले ही भारतीय खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के चलते रद्द हो गया था। हालांकि अब दोनों टीमें सेमीफाइनल में 31 जुलाई को एक बार फिर भिड़ने के लिए तैयार है। मगर इस मुकाबले से पहले ही भारतीय स्पॉन्सर ईजीमाईट्रिप ने अपना नाम वापस लेकर आयोजकों को बड़ा झटका दे दिया है। 

भारतीय ट्रैवल कंपनी के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस बारे में पोस्ट करते हुए लिखा "पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल महज एक और मैच नहीं है। आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते। @EaseMyTrip, हम भारत के साथ हैं। हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंध सामान्य करने का प्रयास करता हो।" 

ये भी पढ़े: 'आप को यह सवाल नहीं पूछना चाहिए...' पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़के शिखर धवन, देखिए वायरल वीडियो

यहां देखें ट्वीट: 

निशांत पट्टी ने आगे और स्पष्ट किया कि यह फैसला बिजनेस के नजरिए से नहीं बल्कि उनके सिद्धांतों पर आधारित है। उन्होंने आगे कहा "भारत के लोगों ने कुछ बात कही और हम उनकी बातें सुनते हैं। कुछ चीजें देश से बढ़ी नहीं होती है।" 

हालांकि इस मैच को लेकर WCL की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलने से इनकार कर दिया था।