मिडिल ऑर्डर - संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत
आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले RR के कप्तान संजू सैमसन को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। भारत के लिए संजू नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे, वहीं नंबर 4 पर सूर्या नजर आ सकते हैं। इनके अलावा पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किए गए हैं। पंत 5वें नंबर पर टीम के लिए जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे। गौरतलब है कि संजू ने जारी आईपीएल में 77 की औसत और 161.08 के स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं। वहीं पंत ने 44.22 की औसत से 398 रन जड़े हैं।