
भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए महिला चयनसमीति ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली इस टीम में भारतीय स्टार खिलाड़ी रेणुका ठाकुर वापसी करने में कामयाब रही है। हालांकि शेफाली वर्मा टीम में जगह बनाने में नाकाम रही है। 30 सितंबर से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिए भिड़ती नजर आएगी।
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान
भारतीय महिला टीम की मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड और उनकी सह-चयनकर्ता आरती वैद्य ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की मौजूदगी में आज यानी 19 अगस्त को बीसीसीआई मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 2025 महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है।
इस टीम में प्रतीक रावल भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत करती नजर आएगी। वहीं शेफाली वर्मा को टीम से बाहर रखा गया है। वहीं पूजा वस्त्राकर भी भारतीय स्क्वॉड में जगह बनाने में नाकाम रही है। हालांकि राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। वहीं युवा स्पिनर श्री चरणी ने भी वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई है। वहीं ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल की गई है। इसके साथ ही टीम में रणुका ठाकुर वापसी करने में कामयाब हासिल की है।
ये भी पढ़े: एशिया कप के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की लगी लॉटरी
गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा रहा है और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाएँगे।
ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा।