prithvi shaw smash hundred on maharashtra debut in buchi babu tournament 2025

चेन्नई में जारी बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ जारी मुकाबले में 122 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी शतक जड़कर टीम के बढ़िया स्थिति में पहुंचा दिया है। 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 150 से ज्यादा रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। 

पृथ्वी शॉ ने बुची बाबू टुर्नामेंट में जड़ा तूफानी शतक 

18 अगस्त से 9 सितंबर के बीच चेन्नई में जारी बुची बाबू टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच गुरुनानक कॉलेग ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ से मिले 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सचिन धास के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कर टीम का बढ़िया शुरुआत दी। हालांकि इसके बाद महाराष्ट्र लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। 

लेकिन एक ओर संभालकर खेल रहे पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे अपने पहले ही घरेलू मुकाबले में 133 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद शतकीय पारी खेलकर महाराष्ट्र की लड़खड़ाती पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई है। खबर लिखे जाने तक छत्तीसगढ़ के 253 रनों के जवाब में महाराष्ट्र ने 49 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बोर्ड पर लाग दिए हैं। शॉ 105 रनों की नाबाद पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। इस पारी के साथ पृथ्वी शॉ की नजरे घरेलू सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी पर होगी। 

ये भी पढ़े: बुची बाबू ट्रॉफी में गेंदबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने चटकाया अद्भुत विकेट, देखिए शानदार वीडियो

मुंबई छोड़ महाराष्ट्र से जुड़े थे पृथ्वी शॉ 

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ ने पिछले घरेलू सीजन में मुंबई टीम ने नहीं चुने जाने के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखकर महाराष्ट्र से खेलने के लिए एनओसी की मांग की थी। एनओसी मिलने के बाद शॉ का महाराष्ट्र के लिए यह पहला घरेलू मुकाबला है।