3 0 india vs bangaldesh kanpur 2024

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रनों के स्कोर पर रोक दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित की। 52 रनों की बढ़त के साथ टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 26 रन देकर 2 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। 

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम का रहा दबदबा

भारी बारिश के चलते कानपुर टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। हालांकि मैच के चौथे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 107 रनों के स्कोर से आगे बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम को दिन की शुरुआत में ही जसप्रीत बुमराह ने  मुश्फिकुर रहीम के रूप में बड़ा झटका दिया।

इसके बाद  मोहम्मद सिराज की गेंद पर  लिटन दास का हैरतअंगेज कैच पकड़कर रोहित शर्मा ने उनको पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं सिराज ने भी अश्विन की गेंद पर शाकिब अल हसन का अद्भुत कैच लपका। हालांकि मोमिनुल हक दूसरे छोर पर 107 रन बनाकर आखिर तक नाबाद रहे।  भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा सीराज, अश्विन और आकाश दीप के हिस्से में 2-2 विकेट आए। 

भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम 

जवाब में भारत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 34.4 ओवर में 285 रन बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित कर दी। भारत के लिए सलामी जोड़ी ने तीन ओवरों में 50 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों पर 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 68 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर भारत को 285 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। 

इसके बाद भारत ने 11 ओवरों में 26 रन देकर दो बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया। इस दौरान आर अश्विन ने दो विकेट अपने नाम किए।