
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतकर भारत जहां तीसरा बार खिताब अपने नाम करने की मंशा से उतरेगी। वहीं न्यूजीलैंड करीब 25 बरस बाद दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जतीने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगी। इस आर्टिकल में हम कल यानी 9 मार्च को दुबई के मौसम पर एक नजर डालेंगे।
कैसा होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच के दौरान दुबई के मौसम का हाल
2017 में आखिरी बार भारत पाकिस्तान के हाथों फाइनल में हार गया था। ऐसे में आठ बरस बाद भारत के पास तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का बड़ा मौका है। हालांकि फैंस भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बारिश खलल डालेगी या नहीं यह जानने के लिए उत्सुक है। दरअसल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दौरान दुबई में बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है।
भारतीय समयानुसार मैच की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होने वाली है। इस समय दुबई का तापमान तकरीबन 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि समय ढलने के साथ तापमान में गिरावट की संभावना है। वहीं शाम को तापमान गिरकर तकरीबन 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
अगर बारिश के चलते धुला चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल तो क्या होगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले में बारिश होने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन अगर अगले कुछ समय में अचानक मौसम में बड़ा परिवर्तन हो जाए और मुकाबले के दौरान बारिश आ जाए तो 9 मार्च को खेले जाने वाला खिताबी मुकाबला रिजर्व डे यानी 10 मार्च को खेला जाएगा। अगर 10 मार्च को भी मुकाबला नहीं हो पाता तो ट्रॉफी भारत और न्यूजीलैंड के बीच शेयर की जाएगी। ऐसा 2002 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले दौरान हो चुका है।