
Credit: ICC
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर ने जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता चैंपियंस ट्रॉफी खिताब
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले को रचिन रवींद्र और विल यंग की सलामी जोड़ी ने 7.5 ओवर में 57 रनों की तेज तर्रार शुरुआत दी। हालांकि वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को अपने शिकार बनाया।
मगर रचिन रवींद्र दूसरे छोर पर शानदार बल्लेबाजी करते रहे। हालांकि पावर प्ले के बाद अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने उनको बोल्ड कर पवेलियन भेजा। रचिन 37 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए केन विलियमसन भी महज 11 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर उन्ही को कैच थमा बैठे।
हालांकि मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने क्रमश: 63 और 34 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड की लड़खड़ाती पारी को संभाला। वहीं माइकल ब्रेसवेल ने भी तेज तर्रार 53 रनों का योगदान दिया। जिसके चलते न्यूजीलैंड निर्धारित ओवर में 251 रन बोर्ड पर लगा सकी।
रोहित की कप्तानी पारी ने भारत की दिलाई जीत
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा कीको जोड़ी ने बढ़िया शुरुआत दिलाई। भारत की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। हालांकि 31 रनों के स्कोर पर शुभमन गिल सैंटनर की गेंद पर माइकल फिलिप्स के बेहतरीन कैच के चलते पवेलियन लौट गए। उनके बाद विराट कोहली भी 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने।
हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारत की लड़खड़ाती पारी को संभालते नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 83 गेंदों में 76 रनं का योगदान दिया। वहीं अय्यर भी 62 गेंदों में 48 रन बनाकर चलते बने। इनके बाद अक्षर पटेल ने 40 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत के करीब पहुंचाया। हालांकि जडेजा और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत को आखिरी में जीत दिलाई।