
India’s probable XI against New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कल यानी 9 मार्च को खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतकर भारत लगातार दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम करने की मंशा से उतरेगी। भारत ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में भारत की नजरें अपने विजय रथ को जारी रखते हुए खिताब जीतने पर होगी। इस आर्टिकल में हम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले फाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इेलवन
सलामी बल्लेबाजः रोहित शर्मा और शुभमन गिल
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के शुरुआती दो मुकाबलों में रोहित और गिल की जोड़ी ने भारत को बढ़िया शुरुआत दी थी। बांग्लादेश के खिलाफ और पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। हालांकि फाइनल मुकाबले में भारत की इस सलामी जोड़ी की मंशा भारत को तेज तर्रार और बड़ी शुरुआत देने की होगी।
मध्यक्रमः विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल
विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ अगले मुकाबले में अपने करियर का 83वां शतक जड़कर इतिहास रचा। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 84 रनों की अहम पारी खेलकर भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। वहीं श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के आखिरी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम अर्धशतकीय पारी खेली। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 45 रनों का अहम योगदान दिया। हालांकि केएल राहुल ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली।
ऑलराउंडरः हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा
हार्दिक पांड्या मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। टीम इंडिया को पांड्या गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी बढ़िया योगदान देते नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम विकेट चटकाने के अलावा पांड्या ने 45 रनों की अहम पारी खेली थी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में बल्ले से 28 रनों का योगदान देने के साथ 1 विकेट चटकाया था। वहीं अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 रनों का योगदान देने के साथ-साथ गेंदबाजी में 1 विकेट अपने नाम किया। रवींद्र जड़ेजा भी निचले क्रम में तेज गति से रन बनाने में माहिर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा ने 2 विकेट चटकाए थे। ऐसे में भारतीय टीम को इन तीनों हरफनमौला खिलाड़ियों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले में बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी बड़ा योगदान देने की उम्मीद होगी।
गेंदबाजः वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पिन के जादू से दो कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं मोहम्मद शमी ने चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे। शमी ने भी सेमीफाइनल में 3 अहम विकेट अपने नाम किए थे। उसके बाद कुलदीप यादव ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबलों में गेंद के साथ बढ़िया योगदान दिया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इनके हिस्से में एक भी विकेट नहीं आया था। ऐसे में भारत को इस अहम मुकाबले में भी इन गेंदबाजों से वहीं शानदार प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद होगी।