
Picture Credit: X
India vs New Zealand, Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 251 रन बोर्ड पर लगाए। हालांकि इस दौरान कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए। उनकी जगह मार्क चैपमैन फील्डिंग के लिए आए हैं।
बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल केन विलियमसन हुए मैच से बाहर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के बीच कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल बल्लेबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान दिखे पूर्व कीवी कप्तान केन विलियमसन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए है। उनकी जगह मार्क चैपमैन फील्डिंग के लिए आए। इसकी जानकारी देते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा " केन विलियमसन बल्लेबाजी के दौरान क्वाड स्ट्रेन के कारण चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की दूसरी पारी में फील्डिंग नहीं करेंगे। मार्क चैपमैन ने मैदान में उनकी जगह ले ली है।"
मैच की बात करें तो कीवी टीम को रचिन रवींद्र और विल यंग की जोड़ी ने तेज तर्रार शुरुआत दी। हालांकि विल यंग 15 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। उसके बाद रचिन रवींद्र भी महज 29 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि इसके बाद कीवी पारी लड़खड़ाती नजर आई।
यह भी पड़े: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनस से बाहर होने पर फूट-फूटकर रोते नजर आए कीवी खिलाड़ी, सामने आया वीडियो
मगर डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की जोड़ी ने बड़ी साझेदारी कर कीवी पारी को संभाला। मिचेल 101 गेंदों में 63 रन और ग्लेन फिलिप्स 40 गेंदों में 53 रन बनाकर कीवी टीम को निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रनों के सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। जवाब में भारत के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 95 रन बना लिए हैं।