india vs new zealand dubai weather forecast

 Matt Henry Out Due To Injury: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला है। भारत ने इस मुकाबले के दौरान लगातार 15वीं बार टॉस हार गई। ऐसे में कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस अहम मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के घातक तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे की चोट के चलते टीम के बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ऑलराउंडर नाथन स्मिथ की एंट्री हुई है। 

भारत के खिलाफ फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के घातक तेज गेंदबाज मैट हेनरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में लगी कंधे की चोट के चलते फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि मैट हेनरी इस चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए चार मुकाबलों में 31.2 ओवरों में 10 विकेट चटकाकर अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।

उनकी जगह ऑलराउंडर नाथन स्मिथ की एंट्री हुई है। बता दें कि नाथन स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेलने वाले हैं। वहीं भारत की बात करें तो भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरी प्लेइंग इलेवन के साथ ही फाइनल मुकाबला खेलने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में अब तक दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे से भीड़ी है। जिसमें दोनों के हिस्से एक-एक जीत दर्ज है। 

चैंपयंस ट्रॉफी फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन, विलियम ऑरोरके।

भारत की प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।