
Credit: ICC
New Zealand’s probable XI against India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कल यानी 9 मार्च को खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतकर भारत लगातार दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम करने की मंशा से उतरेगी। भारत ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में भारत की नजरें अपने विजय रथ को जारी रखते हुए खिताब जीतने पर होगी। इस आर्टिकल में हम भारत के खिलाफ फाइनल में न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालेंगे।
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इेलवन
ओपनर: विल यंग, रचिन रवींद्र
विल यंग और रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड टीम के लिए फाइनल में पारी की शुरुआत करने वाले हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीाफाइनल में जहां विल यंग ने 21 रनों का योगदान दिया था। वहीं रचिन रवींद्र ने 108 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया था।
मध्यक्रम बल्लेबाज: केन विलियमसन, डेरिल मिशेल और टॉम लैथम
न्यूजीलैंड के लिए मध्यक्रम में अनुभवी केन विलियमसन खेलते नजर आएंगे। विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच जीताने में अहम योगदान दिया था। विलियमसन के बाद चार नंबर पर डेरिल मिचेल बल्लेबाजी करने मैदान में आएंगे। मिचेल ने सेमीफाइल मुकाबले में 37 गेंदों 49 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी। उनके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम कीवी पारी को संभालने की भूमिका निभाते नजर आते हैं।
ऑलराउंडर: ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर
ग्लेन फिलिप्स बतौर ऑलराउंडर निचले क्रम में रन गति बढ़ाते नजर आएंगे। फिलिप्स ने लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में 27 गेंदोंं में 49 रनों की पारी खेली थी। वहीं उनके बाद माइकल ब्रेसवेल बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। हालांकि ब्रेसवेल के बल्ले से चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं आई है। वहीं आठवें नंबर पर कप्तान मिचेल सैंटनर बल्ले के साथ-साथ गेंद से बड़ा योगदान देते नजर आएंगे।
गेंदबाज: नाथन स्मिथ, विल ओ'रुरके, और काइल जैमीसन
मैट हेनरी के कंधे में चोट लगने के चलते कीवी टीम की प्लेइंग इेलवन में नाथन स्मिथ की एंट्री हो सकती है। नाथन स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला खेलते नजर आएंगे। वहीं विल ओ रुरके ने भारत के खिलाफ आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में बढ़िया गेंदबाजी की थी। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। काइल जैमीसन भी भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कीवी टीम के तेज गेंदबाजी यूनिट को लीड करते नजर आ सकते हैं।