gill kohli side by side test cricket batting thumbnail

Credit: BCCI

मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान पर 23 से 27 जुलाई के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने मैच की दूसरी पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। वह एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे।

एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

शुभमन गिल रविवार को सुनील गावस्कर और यशस्वी जायसवाल के बाद टेस्ट सीरीज में 700 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए । शुभमन गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में चौथे टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड के खिलाफ 103 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। अब तक गिल चार मैचों में 722 रन बनाए हैं। जो किसी भारतीय द्वारा एक सीरीज में बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

इस पारी के दौरान, गिल इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज़ में 650 या उससे ज़्यादा रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले उन्होंने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था और 269 रन बनाए थे, जो उनका सर्वोच्च स्कोर था। अब उनके नाम इस सीरीज़ में तीन शतक हो गए हैं। किसी भारतीय द्वारा किसी टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1970/71 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ आठ पारियों में 774 रन बनाए थे।

उन्होंने 1978/79 में वेस्टइंडीज़ के भारत दौरे पर यह कारनामा दोहराया और छह टेस्ट मैचों की नौ पारियों में 732 रन बनाए। गावस्कर के बाद युवा यशस्वी जायसवाल 700 रन का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे भारतीय थे, उन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दौरान 712 रन बनाए थे।

एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1. सुनील गावस्कर - 774 रन बनाम वेस्टइंडीज (1971) 2. सुनील गावस्कर - 732 रन बनाम वेस्टइंडीज (1978) 3. शुभमन गिल - 722* रन बनाम इंग्लैंड (2025) 4. यशस्वी जयसवाल - 712 रन बनाम इंग्लैंड (2024) 5. विराट कोहली - 692 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2014/15)