mohammed siraj sportstiger

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच लंदन के किनंग्टन ओवल के मैदान में पांचवां टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के चौथे दिन पहले सेशन को दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से बड़ी गलती हो गई। जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों की खुशी एकाएक गम में तब्दील हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मोहम्मद सिराज ने की बड़ी गलती

दरअसल भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी के 35वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी करा रहे थे। कृष्णा ने सामने खड़े खतरनाक इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक को बाउंसर गेंद फेंकी। हैरी ब्रुक ने पुल शॉट खेला लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में चली गई। नीचे फील्डर देख प्रसिद्ध कृष्णा ने जश्न मनाना शुरु कर दिया। 

हालांकि लॉन्ग लेग पर खड़े सिराज ने पीछे हटते हुए कैच लपक लिया। लेकिन कैच लेने के बाद वह संतुलन नहीं रख सके और उनका पैर बाउंड्री से टकरा गया। जिसके चलते भारत को विकेट मिलने की जगह हैरी ब्रुक के हिस्से में 6 रनों का इजाफा हुआ। ब्रुक ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए ओवर में 2 और चौके जड़कर 16 रन बटोरे। 

ये भी पढ़े: कौन हैं करिश्मा कोटक? जिन्हें WCL मालिक ने लाइव इंटरव्यू में किया प्रपोज!

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

ब्रुक ने उठाया जीवनदान का फायदा 

मोहम्मद सिराज ने जिस समय हैरी ब्रूक का कैच छोड़कर उनको जीवनदान दिया, उस समय इंग्लिश बल्लेबाज 21 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहा था। उन्होंने खबर लिखे जाने तक इसका भरपूर फायदा उठाते हुए महज 66 गेंदों में 74 रन बनाकर जड़ दिए हैं। इसके साथ ही भारत से मिले 374 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड ने चौथे दिन 50 ओवर में 3 विकेट के नकुसान पर 228 रन बना लिए है। इंग्लैंड को अभी मैच जीतने के लिए 146 रन और बनाने हैं जबकि भारतीय टीम को 6 विकेट और चटकाने हैं।