
2 अगस्त को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का खिताबी खिताबी मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच एजबेस्टन में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। हालांकि मुकाबले से पहले WCL मालिक हर्षित राणा का एंकर करिश्मा कोटक के साथ इंटरव्यू का क्लीप जमकर वायरल हो गया। जिसमें हर्षित राणा ने लाइव टीवी इंटरव्यू में उन्हें प्रपोजल देकर सुर्खियां बटोरी। इस आर्टिकल में हम जानेंगे आखिर कौन हैं करिश्मा कोटक?
16 बरस की उम्र में की ग्लैमर सफर की शुरुआत
दरअसल करिश्मा कोटक ब्रिटिश मॉडल अभिनेत्री और टीवी प्रेजेंटर हैं। उन्होंने अब तक कई भारतीय फिल्मों में काम किया है। वे साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर नवाजुद्दीन जैसे सितारों के साथ फिल्में कर चुकी हैं। करिश्मा कोटक का जन्म 26 मई 1982 को लंदन में हुआ। उनके पिता गुजराती थे और मां ईस्ट अफ्रीकी मूल की हैं। करिश्मा ने महज 16 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। फिर 20 साल की उम्र में भारत आकर फैशन और फिल्म इंडस्ट्री में काम शुरू किया।
स्कूल टीचर बनने का था सपना
करिश्मा कोटक का परिवार लंदन में रहता है। उन्होंने अपनी पढ़ाई एडवरटाईजिंग और मार्केटिंग में की है। वह अपने शुरुआती करियर में एक टीचर बनना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने बकायदा टीचिंग कोर्स में दाखिला भी लिया था। हालांकि 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरुआत करने के बाद उनका टीचर बनने के सपने से दूरी हो गई। इसके बाद उन्होंने फैशन की दुनिया में कदम बढ़ाने के लिए 2005 में मुंबई का सफर किया और वहीं शिफ्ट हो गई। यहां उन्होंने किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर में मॉडिलिंग की. 2013 में IPL की होस्ट रह चुकीं करिश्मा बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट भी नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़े: 'आज में तुम्हें...' लाइव इंटरव्यू में WCL के मालिक ने की सारी हदे पार, एंकर से खुलेआम कही ये बात
कई लीग में बतौर एंकर आ चुकी हैं नजर
करिश्मा कोटक क्रिकेट के अलग-अलग टूर्नामेंट में बतौर एंकर काम करती रहती हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक यूपी टी20, आईएसपीएल, ग्लोबल टी20 कनाडा टी-20 लीग, विदर्भा टी20, लीजेंड लीग क्रिकेट में बतौर एंकर काम कर चुकी है। दिल्ली प्रीमियमर लीग (DPL) में भी करिश्मा कोटक बतौर एंकर नजर आने वाली है।