shubman gill

Picture Credit: X

इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में सीरीज का चौथा टेस्ट शतक जड़कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह इंग्लैंड में एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाला पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर एक नजर डालेंगे। 

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज

इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज के चार मुकाबलों में चार शतकीय पारियों की मदद से अब तक सीरीज में 722 रन बनाने वाले भारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। वह इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि जारी सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल में 31 जुलाई से खेला जा रहा है। 

उनके बाद इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ शामिल है। उन्होंने 2006 में इंग्लैंड दौरे पर एक सीरीज में 631 रन बनाकर इतिहास रचा था। उनका यह रिकॉर्ड अगले 19 बरसों तक कोई तोड़ नहीं सका था। हालांकि गिल ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है। 

वहीं 602 रनों के साथ भारतीय दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ 2002 के इंग्लैंड दौरे पर 602 रन बनाकर लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज है। वहीं इस लिस्ट में विराट कोहली 593 रनों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है। कोहली ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर यह कारनामा किया था। 

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज 

722* - शुभमन गिल (भारत), 2025 631 - मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान), 2006 602 - राहुल द्रविड़ (भारत), 2002 593 - विराट कोहली (भारत), 2018