yashasvi jaiswal kl rahul

भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी  पहले टेस्ट के दूसरे दिन यानी 3 अक्टूबर को शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत के लिए 10 या उससे अधिक टेस्ट शतक बनाने वाले केवल चौथे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए। इस आर्टिकल में भारत के उन शानदार सलामी बल्लेबाजों पर एक नजर डालेंगे जिन्होंने भारत के लिए बतौर ओपनर सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़े हैं। 

सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज

1. सुनील गावस्कर-33 टेस्ट शतक

इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर टॉप पर मौजूद है। गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में सलामी बल्लेबाज के रूप में 33 टेस्ट शतक अपने नाम किए थे। उनके टेस्ट करियर में भारत ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को कांटे की टक्कर दी थी। 

2. वीरेंद्र सहवाग-22 टेस्ट शतक

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग मौजूद है। सहवाग ने भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में 22 टेस्ट शतक लगाए हैं।

3. मुरली विजय-12 टेस्ट शतक

भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज अपने टेस्ट करियर में मुरली विजय ने 12 शतक जड़ें है। वह भारत के लिए सर्वाधित टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप तीन सलामी बल्लेबाजों में शामिल है। 

4. केएल राहुल-10 टेस्ट शतक

भारत के मौजूदा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 10 या उससे अधिक टेस्ट शतक बनाने वाले केवल चौथे भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में यह उपलब्धि अपने नाम की है। 

5. गौतम गंभीर-9 टेस्ट शतक

भारत के वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर एक समय भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन बांए हाथ के सलामी बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में 9 टेस्ट शतक बनाए हैं।

6. रोहित शर्मा-9 टेस्ट शतक

इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने भी भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 9 टेस्ट शतक बनाए हैं।