shubman gill names two indian legends who inspired him to play cricket

Credit: Google

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। कप्तान शुभमन गिल अपने पहले घरेलू टेस्ट मैच में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे थे और इस स्टार बल्लेबाज ने टीम के भविष्य के उद्देश्यों को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच पहले WTC फाइनल को लेकर गिल का बड़ा बयान 

शुभमन गिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की टीम इंडिया की महत्वाकांक्षा के बारे में बात की और कहा कि अगर वे आगामी साइकल के टॉप दो टीमों में पहुंचने में विफल रहते हैं तो टीम को निराश होना चाहिए।

गिल ने जियोस्टार से कहा, "आप जीतने के लिए सब कुछ खेल रहे हैं। मैं जीतने के लिए सब कुछ खेलता हूं। दो साल की कड़ी मेहनत के बाद आपके पास फाइनल में खेलने का मौका है। मुझे लगता है कि इतनी मजबूत टीम होने के बाद भी, इतनी प्रतिभा के साथ, अगर हम डब्ल्यूटीसी फाइनल नहीं खेलते हैं, तो हमें निराश होना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहता हूं कि टीम के सभी खिलाड़ी इस बात को लेकर आश्वस्त रहें कि उन्हें इस टीम में बने रहने के लिए क्या करना है। हमारा पूरा प्रयास इसी पर केंद्रित होगा। और फिर अगर कोई टीम हमसे बेहतर क्रिकेट खेलती है और हमें हरा देती है, तो इसकी अनुमति है।"

गिल ने घरेलू टेस्ट में भारत की रणनीति पर भी चर्चा की इसके अलावा, स्टार कप्तान ने बताया कि भारत घरेलू टेस्ट मैचों में किन टीमों के खिलाफ खेलने की योजना बना रहा है। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी योजना कड़ी मेहनत और कड़ी मेहनत वाली क्रिकेट खेलने की है और वे आसान विकल्प नहीं अपनाना चाहते।

गिल ने कहा, "योजना सरल है। हम बस कड़ी मेहनत और संघर्षपूर्ण क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम आसान विकल्प नहीं अपनाना चाहते। हमारे पास इस समय दुनिया के संभवतः चार सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं - कुलदीप, जडेजा, अक्षर और वाशिंगटन सुंदर। भारत आने वाली हर टीम दो मुख्य चुनौतियों से वाकिफ है - स्पिन और रिवर्स स्विंग। इसलिए हम इन दो क्षेत्रों में विपक्षी टीम को परखते रहेंगे।"