don t push jasprit bumrah forcibly towards early retirement ex india cricketer makes big statement

Credit: BCCI

जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप 2025 के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 3/42 के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने भारत के खिताब जीतने वाले अभियान के दौरान पांच मैचों में केवल सात विकेट लिए।हालांकि उस मल्टीनेशन टूर्नामेंट में औसत गेंदबाजी के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में वापसी करते हुए बुमराह ने घातक गेंदबाजी की और जगवाल श्रीनाथ के साथ घर पर सबसे तेजी से 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए। इस आर्टिकल में हम भारत में सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर डालेंगे। 

भारत में सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज 

5. इशांत शर्मा (27 पारियां)

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में भारत में खेली गई 27 पारियों में घर पर 50 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा किया था। इस उपलब्धि के साथ वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले पांचवें गेंदबाज को बने।

4. मोहम्मद शमी (27 पारियां)

भारत के वनडे वर्ल्ड कप 2023 के हीरो मोहम्मद शमी ने भी घर पर खेली गई 27 टेस्ट पारियों में 50 विकेट अपने नाम किए थे। वह इशांत शर्मा के साथ संयुक्त रुप से 27 पारियों में यह  कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज रहे।  

कपिल देव (25 पारियां)

महान ऑलराउंडर 25 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करके घर पर 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

जसप्रीत बुमराह (24 पारियां)

औसत दर्जे के एशिया कप 2025 के बाद, जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 3/42 के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में वापसी की। इन आंकड़ों के साथ, बुमराह 24 पारियों में सिर्फ 1,747 गेंदों में घर पर 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन गए।

जवागल श्रीनाथ (24 पारियां)

अनुभवी तेज गेंदबाज ने घर पर 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज होने का रिकॉर्ड बनाया-24 पारियों में भी लेकिन इस दौरान इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने बुमराह से अधिक गेंदें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए ली।