kuldeep yadav takes back to back wickets for india in asia cup 2025 clash

Credit: BCCI

भारत ने 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवां खिताब अपने नाम किया। इस मल्टी नेशनट टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही। गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर भारत की जीत में अहम योगदान दिया। इस आर्टिकल में हम एशिया कप 2025 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच गेंदबाजों पर एक नजर डालेंगें। 

एशिया कप 2025 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

कुलदीप यादव से लेकर शाहिन शाह अफरीदी तक, यहां एशिया कप 2025 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाजों पर एक नज़र डालें। इस लिस्ट में जुनैद सिद्दीकी, मुस्तफ़िज़ुर रहमान और हारिस रऊफ भी शामिल हैं।

5. हारिस रऊफ (पाकिस्तान)-9 विकेट

अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले हारिस रउफ एशिया कप 2025 के पांच मैचों में नौ विकेट लेकर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल में रउफ के प्रदर्शन की 3.4 ओवर में 50 रन देने के बाद कड़ी आलोचना की गई थी।

4. मुस्तफ़िज़ुर रहमान (बांग्लादेश)-9 विकेट

बांग्लादेश के स्टार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, 19.00 की गेंदबाजी औसत से छह मैचों में नौ विकेट के साथ इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। टूर्नामेंट के दौरान, उन्होंने टी20ई में 150 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बनने का मील का पत्थर हासिल किया।

3.जुनैद सिद्दीकी (यूएई)-9 विकेट

तीन एशिया कप 2025 मैचों में नौ विकेट के साथ, यूएई के जुनैद सिद्दीकी सूची में अगले स्थान पर हैं। उन्होंने 6.33 की अच्छी गेंदबाजी औसत और 6.33 की इकॉनमी रेट के साथ टूर्नामेंट का अंत किया।

2. शाहिन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)-10 विकेट

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज, शाहिन शाह अफरीदी, सात मैचों में 16.40 की गेंदबाजी औसत और 6.27 की इकॉनमी से 10 विकेट लेकर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। एशिया कप 2025 के फाइनल में, उन्होंने आर्थिक रूप से गेंदबाजी की, चार ओवरों में केवल 20 रन दिए और सूर्यकुमार यादव का महत्वपूर्ण विकेट लिया।

1. कुलदीप यादव (भारत)-17 विकेट

भारत के कुलदीप यादव एशिया कप 2025 के सात मैचों में 9.29 की गेंदबाजी औसत और 6.27 की इकॉनमी से 17 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।