jadeja

Credit: X

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है। हालांकि सीरीज में भारतीय टीम के लिए अधिकत्तर खिलाड़ियों ने बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया। इस आर्टिकल में हम SENA देशों में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे।

SENA देशों में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली SENA टेस्ट सीरीज़ में छठे या उससे नीचे के क्रम पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। 2011 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर, जब कोहली भारतीय टेस्ट टीम में जगह बना रहे थे, इस स्टार बल्लेबाज़ ने सीरीज़ में 300 रन बनाए थे, जिससे वह लिस्ट में छठे नंबर पर आ गए थे।

वहीं पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी SENA टेस्ट सीरीज़ में छठे या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 2014 में इंग्लैंड दौरे पर, धोनी ने असाधारण प्रदर्शन किया था; भारत के परिणाम के बावजूद, इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 349 रन बनाए थे।

वहीं स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में से एक हैं। उन्होंने 2018 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे धमाकेदार बल्लेबाजी कर अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने छठे या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए 350 रन बनाए और भारत ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।

 अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। चार टेस्ट मैचों में जडेजा ने भारत के लिए कई शानदार प्रदर्शन किए हैं, जिनमें सबसे उल्लेखनीय मैनचेस्टर में वाशिंगटन सुंदर के साथ उनकी शानदार पारी रही। चार टेस्ट मैचों में जडेजा ने 454 रन बनाए हैं, जिससे वह लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

SENA देंशों में नंबर-6 या उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

खिलाड़ी

रन

खिलाफ

रवींद्र जडेजा

454*

इंग्लैंड, 2025

ऋषभ पंत

350

ऑस्ट्रेलिया, 2018

एमएस धोनी

349

इंग्लैंड, 2014

दत्तु फड़कर

314

ऑस्ट्रेलिया, 1947

विराट कोहली

300

इंग्लैंड, 2012