how bcci s inr 125 prize money will be distributed among players and team members

Picture Credit: X

29 जून को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत का जश्न बेहतरीन तरीके से मनाया गया। बीसीसीआई ने टीम को 125 करोड़ रुपये ईनामी राशी देने का ऐलान किया था। इस बीच 4 जुलाई को विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सम्मानित समारोह में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने चैंपियन इंडियन टीम को 125 करोड़ रुपये चैक दिया। जिसके बाद कई फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा था कि इस प्राइज मनी का बंटवारा आखिरकार कैसे होगा। 

इस तरह होगा 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का बंटवारा 

इंडियन एक्सप्रेस  की एक रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र के हवाले से  बताया गया है कि बोर्ड ने खिलाड़ियों से लेकर सपोर्ट स्टाफ को बता दिया है कि उनके हिस्से में कितने रुपये आएंगे। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि टीम के मुख्य 15 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये की ईनामी राशी दी जाएगी।

इसमें मैच खेलने वाले से लेकर कोई मैच नहीं खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल है। इसके अलावा चारों रिजर्व खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे।  इसके अलावा कोचिंग ग्रुप के मुख्य मेंबर जैसे बॉलिंग कोच, बैटिंग और फील्डिंग कोच को 2.5-2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

वहीं सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर सहित बाकी चारों सिलेक्टर्स को 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बाकी फिजियोथेरेपिस्ट, थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट, मालिश करने वाले और ताकत और कंडीशनिंग कोच सभी को 2-2 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

गौरतलब है कि बीसीसीआई सें मिली ईनामी राशी के अलावा चैंपियन टीम को महाराष्ट्र सरकार ने 11 करोड़ ईनामी राशी और आईसीसी से 20 करोड़ रुपये बतौर विजेता प्राइस मनी मिले हैं।