
लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत को 22 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के एक दिन बाद टीम इंडिया ने सेंट जेम्स पैलेस में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की। तीसरे टेस्ट में मिली जीत के साथ इंग्लैंड टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हैं।
भारतीय टीम ने किंग चार्ल्स तृतीय से की मुलाकात
लॉर्ड्स टेस्ट के एक दिन बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने जेम्स पैलेस में इंग्लैंड के किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की। भारतीय कप्तान शुभमन गिल, उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह समेंत केएल राहुल और हेड कोच गौतम गंभीर इस मुलाकात के लिए क्लेरेंस हाउस गार्डन में मौजूद थे। जहां उन्होंने किंग चार्ल्स से परिचय किया और बात-चीत के दौरान किंग चार्ल्स पंत के भयानक कार एक्सीडेंट के बारे में जानकार दंग रह गए। उन्होंने इस दौरान पंत से उनके कमबैक के बारे में विस्तार से बातचीत की।
किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा "किंग चार्ल्स तृतीय से मिलकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने हमें फोन करके बहुत ही उदारता दिखाई। हमारी बातचीत काफी अच्छी रही। किंग चार्ल्स तृतीय ने हमें बताया कि पिछले टेस्ट मैच में जिस तरह से हमारा आखिरी बल्लेबाज़ आउट हुआ, वह काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण था, गेंद स्टंप्स पर लग रही थी... हमने उनसे कहा कि यह हमारे लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण मैच था और इसका नतीजा किसी भी तरफ जा सकता था। उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में हमारी किस्मत अच्छी रहेगी।"
ये भी पढ़े: ऋषभ पंत की चोट पर शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं?
महिला टीम से भी की मुलाकात
हाल ही में मेजबान इंग्लैंड टीम को पहली बार पांच मैचों की टी-20 सीरीज में मात देने वाली भारतीय महिला टीम से भी किंग चार्ल्स ने मुलाकात की। इस दौरान महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत सभी खिलाड़ी मौजूद थी। कौर ने बताया कि किंग ने हमसे हमारे इंग्लैंड दौरे के बारे में बात की।