where does india stand after 22 run defeat against england in lord s test

Picture Credit: X

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत को 22 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 बढ़त बना ली है। वहीं भारत की इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। 

भारत की हार के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर 

लॉर्ड्स टेस्ट में मिली कारारी हार के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पाइंट्स टेबल में एक स्थान के नुकसान के साथ चौथे पायदान पर खिसक गई है। भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक में जीत मिली है। ऐसे में भारत 33.33 विन प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है। 

वहीं इस जीत के साथ इंग्लैंड एक स्थान के फायदे के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। इंग्लैंड ने अब तक इस चक्र में तीन मुकाबलों में से दो में जीत के साथ 66.67 विन प्रतिशत के साथ तीसरे पायदान पर जगह बनाई है। वहीं श्रीलंका बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच से एक टेस्ट मुकाबला जीतकर 66.67 विन प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। 

ये भी पढ़े: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में खतरनाक स्पिनर की एंट्री, 8 साल बाद हुई टीम में वापसी

ऑस्ट्रेलिया टॉप पर मौजूद 

वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज के तीनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में टॉप पर जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया 100 विन प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर काबिज है। सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियन टीम को महज 27 रनों के मामूली स्कोर पर ऑलआउट करके इतिहास रच दिया था। इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने घातक गेंदबाजी करते हुए कैरेबियन टीम को 27 रनों के स्कोर पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई थी।