
भारतीय क्रिकटेर रविचंद्रन अश्विन के बाद अमित मिश्रा ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 2003 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले अमित मिश्रा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ भारत की लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला है।
अमित मिश्रा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। मिश्रा ने 22 टेस्ट, 36 वनडे और दस टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
मिश्रा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा "क्रिकेट में मेरे जीवन के ये 25 साल यादगार रहे हैं। मैं बीसीसीआई, प्रशासन, हरियाणा क्रिकेट संघ, सहयोगी स्टाफ, अपने सहयोगियों और अपने परिवार के सदस्यों का तहे दिल से आभारी हूँ जो इस दौरान मेरे साथ रहे।" मैं उन प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिनके प्यार और समर्थन ने, जब भी और जहाँ भी मैंने खेला, इस सफ़र को यादगार बना दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें और अमूल्य सीख दी हैं, और मैदान पर बिताया हर पल एक ऐसी याद बन गया है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूँगा।"
ऐसा रहा अमित मिश्रा का इंटरनेशनल करियर
बता दें कि 2003 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले अमित मिश्रा को टेस्ट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्वक करने के लिए अगले पांच साल तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने भारत के लिए 22 टेस्ट मैच, 36 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 76, 64 और 16 विकेट चटकाए हैं।
इसके साथ ही अमित मिश्रा ने आईपीएल में खेले गए 162 मुकाबलों में 23.82 की औसत से 174 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान 17 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।