
Picture Credit: X
श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले नए भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने 22 जुलाई को मीडियो को संबोधित करते हुए अपने और विराट कोहली के बीच रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है। यह बयान देते हुए गौतम गंभीर ने मीडिया को निशाना बयाना है।
विराट कोहली के साथ रिश्ते पर गंभीर का बेबाक बयान
दरअसल 27 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेले जाने वाली है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने 22 जुलाई को मुंबई से कोलंबों के लिए उड़ान भर ली है। इस बीच श्रीलंका रवाना होने से पहले नए भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए।
इस बीच गंभीर के विराट कोहली के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया गया। जिसपर बेबाक बयान देते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि "यह टीआरपी के लिए अच्छा है, लेकिन मेरे और विराट कोहली के संबंध अच्छे हैं, लेकिन मुझे इस बात को पब्लिक करना पसंद नहीं है। हमारे लिए जरुरी है कि हम मिलकर 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।"
इसके साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि "रोहित और विराट के वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने के पूरे-पूरे चांस है। हालांकि यह उनकी फिटनेस से तय होगा । इसके साथ ही गंभीर ने आगे कहा कि "दोनों दिग्गज खिलाड़ियों में अभी काफी क्रिकेट बचा हैं। वहीं आगमी ऑस्ट्रेलिया दौरे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों का टीम में होना जरूरी है।" बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले साल के आखिर में भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था।