india s performance in 2016 t20 world cup sportstiger

T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज अगले सप्ताह मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होने जा रहा है। 1 जून से 29 तक यह मेगा टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज  की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। जिसमें पहली बार 20 टीमें खिताब के लिए भिड़ती नजर आएगी। इस आर्टिकल में हम भारत की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत के प्रदर्शन पर एक नजर

भारत की मजेबामी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2016 में 16 टीमों ने भाग लिया था। जिनमें से 10 फुल मेंबर टीमें और 6 क्वालीफायर टीमों ने भाग लिया था। इस मेगा टूर्नामेंट में भारत की कमान एक बार फिर 2007 के टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एमएस धोनी को सौंपी गई थी। 

टी20 वर्ल्ड कप 2016 के लिए भारतीय टीम:

विराट कोहली, सुरेश रैना, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे, पवन नेगी, शिखर धवन, युवराज सिंह, हरभजन सिंह 

सुपर 10 में इंडिया का प्रदर्शन:

भारत समेत 7 फुल मेंबर टीमों को सुपर 10 में रखा गया। वहीं अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्वालीफायर मुकाबला खेलकर सुपर 10 में जगह बनाने में कामयाब रही। सुपर 10 ग्रुप में भारत को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ ग्रुप 2 में रखा गया। वहीं ग्रुप 1 में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान मौजूद थी। 

सुपर 10 ग्रुप स्टेज के 4 में से 3 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की। ग्रुप स्टेज के शरुआती मुकाबले में भारत को कीवी टीम से 47 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि अगले तीनों मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को क्रमश: 6 विकेट, 1 रन और 6 विकेट से हराकर नॉकआउट में जगह बनाई। 

सेमीफाइनल में भारत का प्रदर्शन:

नॉकआउट में भारत का मुकाबला 31 मार्च 2016 को 2012 की चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

भारत ने विराट कोहली की 47 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी के दमपर निर्धारित ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बोर्ड पर लगाए। जिसका पीछा करते हुए कैरेबियन टीम ने लेंडल सिमंस की 51 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी की मदद से 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। 

इस हार के चलते भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया। वहीं वेस्टइंडीज ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 273 बनाकर दूसरे सर्वाधिक स्कोरर रहे।