india s performance in 2021 t20 world cup sportstiger

Credit: X

T20 वर्ल्ड कप के नौवें सीजन की शुरुआत होने में महज दो दिन का समय बचा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 पहली बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में 1 जून से 29 जून के बीच खेला जाएगा। 17 साल पहले शुरु हुए इस मेगा टूर्नामेंट में 2007 की चैंपियन टीम इंडिया दूसरी बार ट्रॉफी की तलाश में वर्ल्ड कप में उतरेगी। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करने की मंशा से मैदान में उतरेगी। इस बीच आगामी मेगा टूर्नामेंट से पहले भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2021 मे किए गए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं। 

टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्रदर्शन 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में दूसरी बार खिताब जीतने की मंशा से उतरी। हालांकि टीम इंडिया का प्रदर्शन मेगा टूर्नामेंट 2021 में बेहद निराशाजनक रहा। टीम को पहली बार पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम - 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, आर. अश्विन, ईशान किशन। 

सुपर 12 में भारत का प्रदर्शन  

भारत में कोविड की बढ़ते मामलों के चलते टी20 वर्ल्ड कप भारत की जगह ओमान और यूएई की मेजबानी में खेले गया। टी20 वर्ल्ड कप के सातवें सीजन में 8 फुल मेंबर टीमों ने और 8 क्वालीफायर खेलकर आई टीमों ने भाग लिया। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद क्वालीफायर के बाद राउंड-1 से केवल चार टीमें सुपर 12 में जगह बनाने में कामयाब रही। जिनमें बांग्लादेश, श्रीलंका, नीमीबिया और स्कॉटलैंड शामिल थी। 

सुपर-12 में 12 टीमों को दो ग्रुप में बाटां गया। भारत को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, नीमीबिया और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप-2 में रखा गया। इस ग्रुप स्टेज में प्रत्येक टीम को पांच मुकाबले खेलने थे। हालांकि सुपर-12 के पहले मुकाबले में ही भारत की निराशाजनक शुरुआत रही।

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले ही मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह किसी वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की पाकिस्तान के हाथों पहली शिकस्त थी। इस हार के बाद भारत का अगला सुपर-12 मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना था। 

उस मुकाबले में भी भारत 8 विकेट से हारकर नॉकआउट की रेस से बाहर हो गया। हालांकि अगले तीन मुकाबलों में भारत ने क्रमश: अफगानिस्तान, नीमीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की। 

भारत को हराने वाली पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सुपर-12 के ग्रुप-2 की टॉप दो टीमें होने के चलते सेमीफाइनल में पहुंच गई। मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया और दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी20 खिताब अपने नाम किया।