rohit on early batting collapse in t20 world cup final heaps praise for kohli

Credit: X

पांच टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम को अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेले जाने वाली है। हालांकि17 अगस्त से शुरु होने वाले इस सीरीज पर दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने बड़ा अपडेट दिया है। 

भारत के बांग्लादेश दौरे को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर कंट्रोल बोर्ड बांग्लादेश के खिलाफ आगामी वाइट बॉल सीरीज के लिए सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है। बीसीबी अध्यक्ष ने उम्मीद जताई है कि 17 अगस्त से शुरु होने वाली सीरीज को लेकर वर्तमान राजनीतिक स्थिति में संभावना कम लग रही है। लेकिन भले ही अगस्त में हम भारत की मेजबानी नहीं कर पाएं, मगर आने वाले दिनों में क्रिकेट दिग्गजों की मेजबानी करेंगे। 

उन्होंने आगे कहा "यह अगस्त या सितंबर में भारत की मेजबानी करने जैसा नहीं है, हम इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि हम श्रृंखला कैसे आयोजित कर सकते हैं और यदि हम अभी इसकी मेजबानी नहीं कर सकते तो हम इसे किसी अन्य संभावित समय पर आयोजित करेंगे। बीसीसीआई सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।"

ये भी पढ़े: एजबेस्टन टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय कोच ने रवींद्र जडेजा को लेकर दिया सनसनीखेज बयान

गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी बार सिंतबर-अक्टूबर 2024 में वाइट बॉल सीरीज खेली गई थी। हालांकि इस सीरीज के रद्द होने की संभावना के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी में देरी हो सकती है। बता दें कि दोनों दिग्गज क्रिकेटरों ने टी-20ई और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में अगर यह सीरीज अगस्त में आयोजित होती है तो दोनों दिग्गज क्रिकेटर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबले में नजर आ सकते हैं।