1. रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स)
रियान पराग के लिए आईपीएल 2024 शानदार रहा है। पराग ने इस सीजन कई धमाकेदार पारियां खेलते हुए टीम को प्लेऑफ में पहुंचानें में अहम भूमिका निभाई है। 22 वर्षीय पराग ने मौजूदा सीजन में 13 मैच खेले हैं, जिसमें 59 की औसत और 152.58 के स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए हैं, जबकि टीम के लिए कुछ आर्थिक ओवर भी दिए हैं।