
Credit: X
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने 27 रनों से जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। इस मुकाबले के बाद बेंगलुरु फैंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के साथ मारपीट की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बेंगलुरु की जीत के बाद उत्साहित फैंस ने चेन्नई फैंस के साथ कि मारपीट
कल यानी 18 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी में आईपीएल 2024 के इस सीजन का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मैच के बाद उत्साहित बेंगलुरु फैंस स्टेडियम से बाहर चेन्नई फैंस से मारपीट करते नजर आए। इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
हालांकि मैच के बाद चेन्नई ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर फैंस को स्पोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए उनके सुरक्षित घर पहुंचने की कामना की। इन घटनाओं के बाद चेन्नई के सुपरफैन सरवन हरी ने चेन्नई के ट्विट के जवाब में लिखा कि 'हममे से अधिकांश सुरक्षित अपने घर पहुंच गए हैं।'
वहीं चेन्नई के सबसे पड़े फैन ग्रुप व्हिसलपोडु आर्मी ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि 'हालांकि, हमने सभी महिलाओं, बच्चों और परिवारों के साथ जो व्यवहार देखा, वह बेहद ख़राब है। यह वह बेंगलुरु नहीं है जिसे हम जानते थे और हम कह सकते हैं कि बेंगलुरु किसी भी महिला के लिए चिन्नास्वामी में आईपीएल खेल देखना सुरक्षित नहीं है यदि आप स्थानीय प्रशंसकों का हिस्सा नहीं हैं। सुरक्षा, प्रशंसक व्यवहार शब्दों और कल्पना से परे एक निराशाजनक स्थिति है।'
मुकाबले की बात करें तो चेन्नई को बेंगलुरु के हाथों 27 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रनों का विशाल लक्ष्य बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित ओवरों 191 रन ही बना सकी।