
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू समैसन इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी को मुंबई में खेले गए सीरीज के आखिरी टी-20आई मुकाबले के दौरान तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का सामना करते हुए उंगली में चोट लग गई थी। स्कैन के बाद पता चला कि सैमसन की उंगली में फ्रैक्चर है। जिसके चलते विकेटकीपर बल्लेबाज आगामी कुछ सप्ताह एनसीए में रिहैब से गुजरेंगे।
आईपीएल 2025 से पहले संजू सैमसन की उंगली की चोट ने भी राजस्थान रॉयल्स के फैंस की चिंता बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि संजू आईपीएल के पहले सत्र में नजर नहीं आएंगे। जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स को एक कप्तान की जरुरत होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे तीन खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे। जो संजू सैमसन की जगह कप्तान की भूमिका निभा सकता है।
संजू सैमसन की जगह यह तीन खिलाड़ियों में से हो सकता है राजस्थान रॉयल्स का नया कप्तान
3. यशस्वी जायसवाल
अगर संजू सैमसन चोट के चलते आईपीएल के पहले सत्र में मौजूद नहीं होंगे तो भारत के युवा बल्लेबाजी स्टार यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की दौड़ में शामिल हो सकते हैं। राजस्थान ने हाल ही में मेगा ऑक्शन से पहले जायसवाल को रिटेन किया था। राजस्थान के लिए पिछले कुछ सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स कप्तान के लिए तौर पर जायसवाल सबसे आगे हो सकते हैं।