इंडियन प्रीमियर लीग जो अपने तेज-तर्रार क्रिकेट और युवा उत्साह के लिए जाना जाता है। इसमें हर उम्र के खिलाड़ियों के अपना कौशल दिखाने के मौका मिलता है। हाल ही में आयोजित हुई आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का समापन 25 नवंबर को हुआ है। इस दौरान एम एस धोनी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की एक लिस्ट में नजर डालेंगे।
5. क्रिस गेल
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 42 साल और 7 दिन की उम्र में पंजाब किंग्स के लिए 2021 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले गेल की आईपीएल में उपस्थिति हमेशा शानदार रही है।