5 oldest players in the history of ipl sportstiger

इंडियन प्रीमियर लीग जो अपने तेज-तर्रार क्रिकेट और युवा उत्साह के लिए जाना जाता है। इसमें हर उम्र के खिलाड़ियों के अपना कौशल दिखाने के मौका मिलता है। हाल ही में आयोजित हुई आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का समापन 25 नवंबर को हुआ है। इस दौरान एम एस धोनी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की एक लिस्ट में नजर डालेंगे।  

5. क्रिस गेल 

chris gayle became the first ever batter to 1000 t20 sixes during kxip vs rr fixture in ipl 2020 sportstiger

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 42 साल और 7 दिन की उम्र में पंजाब किंग्स के लिए 2021 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले गेल की आईपीएल में उपस्थिति हमेशा शानदार रही है।