ashish nehra vikram solanki to work with kkr

Credit: X

आईपीएल 2022 की विजेता और आईपीएल 2023 की उप-विजेता गुजरात टाइटंस के मैनेमेंट में बड़ा बदलाव हो सकता है। स्पोर्ट्स टाइगर के करीबी सूत्रों ने इसको लेकर बड़ा दावा किया है। जिसके मुताबिक आईपीएल 2025 में गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा और क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी टीम के साथ नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह यह जिम्मेदारी निभा सकते हैं। वहीं अशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। 

गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में होगा बड़ा बदलाव, KKR में जाएँगे आशीष नेहरा 

आईपीएल के अगले संस्करण से पहले IPL 2022 की विजेता गुजरात टाइट्ंस के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव होने वाला है। स्पोर्ट्स टाइगर के सूत्रों के अनुसार  " गुजरात टाइटंस के कोचिंग सेटअप में अगले संस्करण से पहले काफी बदलाव होने वाले हैं। टीम के मौजूदा कोच आशीष नेहरा और क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी का टीम का साथ छोड़ने की पूरी संभावना है और युवराज सिंह की उनकी जगह कोचिंग स्टाफ में शामिल किए जाने की संभावना है। टीम की उनके साथ उस बारे में बातचीत चल रही है। जिसका ऐलान आने वाले दिनों में हो सकता है। इसके साथ ही आशिष नेहरा और विक्रम सोलंकी आगमी आईपीली संस्करण में केकेआर के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। "

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 से पहले टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में बतौर कप्तान शामिल हो गए थे। इसके बाद गुजरात ने सलामी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी थी। हालांकि शुभमन गिल की कप्तानी में आईपीएल 2024 में गुजरात का प्रदर्शन बेहत निराशाजनक रहा। टीम ने 8वें के पायदान पर रहते हुए आईपीएल समाप्त किया था। 

वहीं अशीष नेहरा के साथ बतौर बैटिंग कोच काम करने वाले गैरी कर्स्टन भी गुजरात का साथ छोड़कर पाकिस्तान टीम के वाइट बॉल फॉर्मेट के हेड कोच की भूमिका ग्रहण कर चुके हैं। ऐसे में टीम सहायक कोच समेत नए हेड कोच की तलाश में है। ऐसे में युवराज सिंह से उपयुक्त विकल्प नहीं हो सकता। बता दें कि युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का खिताब पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया था।