
आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता को 8 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। हालांकि एक बार फिर रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और महज 12 गेदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बीच पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने मैच के बाद रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन में जगह पर सवाल उठाते हुए सनसनीखेज बयान दिया है।
'रोहित शर्मा' नाम न होता तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता- माइकल वॉन
31 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में KKR पर MI ने 8 रन की जीत दर्ज की। इस दौरान रोहित एक बार फिर बल्ले से प्रदर्शन करने में विफल रहे, आउट होने से पहले सिर्फ 13 रन बनाए। जबकि डेब्यू करने वाले अश्वनी कुमार के चार विकेट और रयान रिकलटन के नाबाद अर्धशतक ने टीम को जीत तक पहुंचाया। इस बीच रोहित शर्मा के लगातार खराब प्रदर्शन सुर्खियां बटोर रहा है। क्रिकबज पर बात करते हुए, वॉन ने हाल के आईपीएल सत्रों में रोहित के बड़ी पारी खेलने में नाकाम होने को लेकर कप्तान के बजाय एक प्योर बल्लेबाज के रूप में उनके आंकड़े चिंताजनक हैं।
उन्होंने आगे कहा, "याद रखें, आप रोहित को सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं क्योंकि वह मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं है। नहीं, मुझे लगता है कि आप उनके खराब प्रदर्शन से दूर नहीं जा सकते हैं और उनका प्रदर्शन खराब हैं। अगर उनका नाम 'रोहित शर्मा' न होता तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता" उन्होंने आगे कहा, "मैं उन आंकड़ों का सामना नहीं कर सकता। जब आप अब सिर्फ बल्लेबाज हैं, तो हमें रोहित को इस तरह से आंकना होगा, क्योंकि वह कप्तान नहीं है। उन्हें रन बनाने की जरूरत है।" गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस को तीन मैचों में से केवल एक में जीत मिली है।