आईपीएल 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा शहर के अबादी अल जोहर एरिना में जारी दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में भारत सेमत दुनियाभर के 500 से ज्यादा खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला हो रहा है। हालांकि इनमें से महज 204 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकने वाली है। इस मेगा ऑक्शन में भारत समेत दुनियाभर के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था। जिसमें सभी टीमें अपनी-अपनी मांग के हिसाब से खिलाड़ियों की बोली लगा रही है।
जारी ऑक्शन में एक चौंकाने वाला नाम भी देखने को मिला। दरअसल इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी 1.25 करोड़ की बेस प्राइज में नाम रजिस्टर कराया था। इस बीच एंडरसन को किसी ने भी टीम ने साइन नहीं किया है।
ऐसा रहा जेम्स एंडरसन का इंटरनेशनल और घरेलू करियर
इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 22 मई 2003 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद जेम्स एंडरसन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। खेले गए 188 टेस्ट मुकाबलों में 26.45 की औसत से 704 विकेट अपने नाम किए।
वहीं लिमीटेड फॉर्मेट की बात करें तो 194 वनडे मुकाबलों में एंडरसन के नाम 29.22 की औसत से 269 विकेट चटकाए है। हालांकि एंडरसन को ज्यादा टी-20आई मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। खेले गए 19 टी-20 मुकाबलों में इस इंग्लिश दिग्गज के नाम महज 18 विकेट हैं।
गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन ने अपना आखिरी टी20 मैच 2014 में आखिरी बार लंकाशायर की ओर से खेला था। उस मुकाबले में एंडरसन ने 4 ओवर के अपने स्पैल में 13 की इकॉनमी रेट से 52 रन दिए थे। इस दौरान उनको एक भी सफलता नहीं मिली थी।