yuzi

आईपीएल 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा शहर के अबादी अल जोहर एरिना में जारी दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में भारत सेमत दुनियाभर के 574 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला हो रहा है। हालांकि इनमें से महज 204 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकने वाली है।

इस मेगा ऑक्शन में भारत समेत दुनियाभर के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था। जिसमें सभी टीमें अपनी-अपनी मांग के हिसाब से खिलाड़ियों की बोली लगा रही है। जारी ऑक्शन में युजवेंद्र चहल मेगा ऑक्शन सर्वाधिक डिमांड वाले भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं। इनको पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में अगले तीन साल के लिए टीम में शामिल किया है। 

ऐसा रहा युजवेंद्र चहल का आईपीएल करियर

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद, युजवेंद्र चहल ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के लिए खुद को रजिस्टर किया। इसके बाद आयोजन समिति ने उन्हें छह प्रमुख खिलाड़ियों के दूसरे ग्रुप में रखा। 34 वर्षीय चहल को उनकी बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है।

चहल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2011 में मुंबई इंडियंस के साथ की थी, लेकिन उन्होंने अपने पहले तीन सत्रों में केवल एक मैच खेला। 2014 में, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 10 लाख रुपये में खरीदा था। अगले आठ सत्रों में, वह आरसीबी के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। 2015 में, एक मजबूत सत्र के बाद, चहल को भारत के लिए खेलने का मौका मिला। 2016 में उनका एक और शानदार सीजन था, जिसमें उन्होंने 23 विकेट लिए और आरसीबी को फाइनल में पहुंचने में मदद की। 2022 में, राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा। चहल ने उस सत्र में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती और हैट्रिक भी ली। 2023 में, वह आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

चहल ने तीन फ्रेंचाइजी के लिए 160 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 7.84 की इकॉनमी रेट के साथ 205 विकेट लिए हैं। 2022 में, वह राजस्थान रॉयल्स के लिए एक प्रमुख गेंदबाज थे, जिन्होंने उन्हें फाइनल में पहुंचने में मदद की, हालांकि वे गुजरात टाइटन्स से हार गए।