iyer

आईपीएल 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित मेगा ऑक्शन में भारत सेमत दुनियाभर के 574 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होने वाला है। इस मेगा ऑक्शन में 70 विदेशी खिलाड़ियों सहित सिर्फ 204 स्लॉट के लिए 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ियों में से केवल कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को 2025 सीज़न के लिए आईपीएल टीमों द्वारा चुना जाएगा।

जारी ऑक्शन में भारत के स्टार बल्लेबाज और मौजूद चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर सर्वाधिक मांग वाले खिलाड़ी रहे हैं। हालांकि श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपयों में अगले तीन साल के लिए साइन किया है। इसके साथ ही अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी थे। 

ऐसा रहा श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर 

श्रेयस अय्यर को 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2.6 करोंड़ में खरीदा था। अय्यर ने अब तक खेले गए 116 आईपीएल मैचों में 32.24 की औसत से 3127 रन बनाए। अपने डेब्यू सीजन में ही अय्यर ने दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मुकाबलों में 33.76 की औसत से 439 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया। हालांकि 2016 में अय्यर को महज छह मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें अय्यर 5 की औसत से महज 30 रन बना सके। मगर 2017 में अय्यर ने वापसी करते हुए 13 मैचों में 338 रन बनाकर दिल्ली टीम मैनेजमेंट को अपना मुरीद बना लिया।

जिसके चलते दिल्ली ने 2018 में कप्तानी सौंपने के बाद 2019 के ऑक्शन में भी रिटेन किया। इनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स छह साल के बाद आईपीएल 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयबा रही। इसके साथ ही अगले सीजन अय्यर ने दिल्ली को फाइनल तक भी पहुचा दिया। हालांकि वहां उनको मुंबई इंडियंस से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके बाद अगले सीजन चोट के चलते अय्यर आधे सीजन बाहर रहे। तब दिल्ली ने पंत को कप्तान बनाने का फैसला किया। 

ऐसे में आईपीएल 2021 के आखिर में अय्यर ने दिल्ली छोड़ने के फैसला किया और केकेआर में शामिल हो गए। हालांकि अय्यर चोट के चलते आईपीएल 2023 में एक मैच भी नहीं खेल सके उनकी जगह नीतिश राणा ने केकेआर की कप्तानी की। हालांकि आईपीएल 2024 में अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया। इस सीजन अय्यर के बल्ले से 18 मैचों में 39 की औसत से 351 रन आए।